देहरादून : उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि जिस तरह कोरोना फैल रहा है कोरोना से निपटने की जो शक्तियाँ जिलाधिकारी को दी गईं हैं वह तहसील स्तर पर लागू कर दी जानी चाहिए । चूंकि पूरा देश अनलॉक प्रक्रिया में है अब उत्तराखण्ड लौटने की स्थिति खत्म हो चुकी है ऐसे में राज्य हित मे बॉर्डर सील कर दिये जाने चाहिए। कुछ लोगों के लिए पूरे राज्य का भविष्य खतरे में नहीं डाला जाना चाहिए। उन्होंने 30 सितम्बर तक विद्यालय बन्द करने की शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के फैसले की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रीय फैसलों से इतर कड़े फैसले लेने की दरकार है क्योंकि हमारी क्षमतायें और परिस्थिति राष्ट्रीय परिस्थितियों के विपरीत हैं।
Discussion about this post