कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी भाबर मंडल द्वारा जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह रावत जी के निर्देशानुसार लद्दाख़ के गलवान घाटी में भारत की अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु, अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में आज शाम झंडा चौक पर दीए जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
भाजपा कार्यकर्ताओ ने चीन की इस नापाक हरकत पर पूरा देश भारतीय सेना के साथ है इस संदेश के साथ सभी कार्यकर्ता चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे. चीन के सामानों को खिलौनों जलाकर लिया यह संकल्प लिया गया .
मंडल अध्यक्ष चन्दमोहन जसोला ने बताया कि 1907 में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार स्वतंत्रता आंदोलन का कार्यक्रम तो था ही देशभक्ति का एक प्रतीक भी था। 113 साल के बाद 2020 में नव -साम्राज्यवादी चीन के सामानों, सेवाओं और संस्थाओं का बहिष्कार आज की देशभक्ति का प्रतीक होगा. श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में जिला मंत्री मंजू ज़ख्मोला, गायत्री भट्ट, मंडल महामंत्री गौरव जोशी, दिनेश जोशी, राजेंद्र बिष्ट, पूनम खंतवाल, सिमरन बिष्ट, सुधीर खंतवाल, लक्ष्मी भदोला, प्रकाश बलोधी आदि मौजूद रहे.



Discussion about this post