कोटद्वार । भाजपा भाबर मंडल ने लॉकडाउन के दौरान बाजार खुलने का समय सुबह सात से दोपहर एक बजे करने की मांग की है। इस संबंध में पार्टी के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
तहसील परिसर में ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा के भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन चसोला व महामंत्री गौरव जोशी ने कहा कि लॉकडाउन में छूट के दौरान बाजार में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है और इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में बिजनौर जनपद में करोना के मरीजों की संख्या काफी है। इसलिए कोटद्वार में सख्ती बरतने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे सोशल डिस्टेंस का यह फार्मूला फ्लाप होता नजर आ रहा है। कहा कि बाजार खुलने का समय सुबह सात से दोपहर एक बजे ही बेहतर था लोग कम समय के लिए घर से बाहर निकल रहे थे और बाजारों में ज्यादा भीड़ भी नहीं उमड़ रही थी।
Discussion about this post