कोटद्वार । भाजपा कोटद्वार नगर मंडल ने गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल द्वारा राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े कारसेवकों और उनके परिवार जनों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े कारसेवकों ने अपने संस्मरण सुनाए कि बहुत संघर्षों के बाद राम जन्मभूमि आंदोलन सफल हुआ और अब राम भगवान का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। राम जन्मभूमि कारसेवकों को राजेंद्र अंथवाल नगर अध्यक्ष सुनील गोयल ने सम्मानित किया । सम्मानित होने वालों में कार सेवकों में राम किशन, कै. गोविन्द सिंह रावत, अनिल शास्त्री ,रामचंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, कांता प्रसाद ,कमलेश खंतवाल, धर्मवीर गुसाईं, मुन्नालाल मिश्रा ,जयानंद देवरानी ,अर्चना शर्मा ,सुनील गोयल ,राकेश मित्तल ,सुरेन्द्र गोयल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील गोयल ,भाबर अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला ,जिला महामंत्री जंग बहादुर ,जिला मंत्री मंजू जखमोला, रानी नेगी, सुनीता कोटनाला, नगर महामंत्री सुरेंद्र बिलजवान ,माहेश्वरी बिष्ट, पंकज भाटिया आदि उपस्थित थे।
Discussion about this post