कोटद्वार। नैनीडांडा ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित सम्मेलन में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ 20 यूथ की नीति के तहत रणनीति बनायी गयी।
कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नैनीडांडा पहुंचे प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल को घोर निराशाजक बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किसी भी विधानसभा में विकास का एक भी कार्य नहीं किया है, ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाओं के लिए दर-दर भटकने के मजबूर है। उन्होंने जीरोटॉलरेंश की जुमलेबाज भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अब प्रदेश सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होने कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर आगामी विधानसभा चुनाव में जुटने की अपील की है। कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बदौलत एक बार फिर से कांग्रेस सरकार सत्ता में वापिस आयेगी तथा भाजपा सरकार के द्वारा लिये गये जनविरोधी फैसलों को तत्काल प्रभाव से पलट देगी, जिससे आम लोगों का फायदा हो सके।
पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस उत्तराखंड के तमाम विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर 20 यूथ की नीति पर काम करेगी। इससे पहले नैनीडांडा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी कवीन्द्र इष्टवाल, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र भंडारी, जगमोहन सिंह नेगी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा0 चंद्रमोहन खर्कवाल, रिखणीखाल ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद रावत, नैनीडांडा की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रश्मि पटवाल, मधु बिष्ट, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रंजना रावत, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट, हिल डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला प्रवक्ता बलवीर सिंह रावत समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता जंग बहादुर सिंह नेगी नेगी ने की। इस मौके पर ब्लॉक सभागार से नैनीडांडा बाजार तक कांग्रेस कार्यकर्ता ने रैली भी निकाली।