कोटद्वार । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सप्ताह के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उमराव नगर स्थित राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किये गये । वहीं भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला ने कहा कि सेवा ही संगठन है कोरोना काल में हमें हर जरूरतमंद की मदद एवं सहायता करनी चाहिए। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में संगठन द्वारा देशभर में 14 से 21 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
Discussion about this post