कोटद्वार : विश्व पर्यावरण दिवस पर भावर मंडल भाजपा द्वारा इंटर कॉलेज मोटाढाक विद्यालय पर 20 फलदार, औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया एवं प्रत्येक कार्यकर्ता को एक-एक पौधा घर पर लगाने के लिए भेंट किया गया.
मंडल अध्यक्ष चन्दमोहन जसोला द्वारा बताया गया “पौधा लगाएं, पर्यावरण बचाएं” के साथ समस्त देशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सब ये संकल्प लें कि हम प्रकृति का संरक्षण करेंगे और अपने देश प्रदेश को हरा-भरा एवं खुशहाल बनाएंगे.
महामंत्री गौरव जोशी जी ने कहा हरेला के दौरान पूरे प्रदेश भर में औषधीय पौधे जैसे गिलोय एलोवेरा आदि के पौधों को प्रत्येक घर में कार्यकर्ता के माध्यम से भिजवाने एवं लगाने का कार्य करेंगे पौधारोपण करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन रावत, जिले के पर्यावरण जिला प्रभारी ममता थपलियाल, जिला मंत्री मंजू ज़ख्मोला, सुनील गोयल, पंकज भाटिया, मनमोहन पांडे, कैलाश कुलबै, दिनेश जोशी, प्रकाश बलोधी, नितिन, दिवाकर, सौरभ नौटियाल आदि मौजूद रहे.
Discussion about this post