कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के स्ववित्त पोषित बीएड विभाग ने ऑनलाइन शिक्षण के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने समावेशी विद्यालय का निर्माण विषय के अंतर्गत एक जागरूकता वीडियो संदेश तैयार कर कोरोना महामारी से निपटने का संदेश दिया हैे। संदेश में छात्रों ने स्लोगन एवं चित्रों के द्वारा इस महामारी के संक्रमण रोकथाम एवं महाविद्यालय के द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया है।
यह जानकारी देते हुए कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि संदेश को एक प्रभावी गीत के माध्यम से एक सूत्र में पिरोया गया हैे यह गीत महाविद्यालय कोटद्वार के ही संगीत विभागाध्यक्ष डॉ मुकुल कुमार द्वारा रचित है परियोजना की संकल्पना एवं पर्यवेक्षण स्ववित्तपोषित बीएड विभाग की रश्मि बहुखंडी द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार एवं विभागाध्यक्ष स्ववित्त पोषित बीएड डॉ हरीश कुमार ,डॉ संदीप ,डॉ अनिल कुमार ,डॉ दया किशन जोशी का इस कार्य में विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा। वीडियो संदेश का संकलन एवं संपादन छात्र अभिषेक नेगी द्वारा किया गया।
Discussion about this post