कोटद्वार । जिस प्रकार से कोरोना पूरे देश में अपनी रफ्तार पकड़ रहा है । इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार लोगों की रक्षा के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा बनाई गई आयुष रक्षा किट लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है इसी के तहत आयुष मंत्रालय द्वारा आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में अधिवक्ताओ व ई रिक्शा चालकों को स्थानीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ जयदीप सिंह बिष्ट के सहयोग से आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया ।
डॉ. जयदीप बिष्ट ने कहा कि यह किट रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और कोरोना से बचाव करती है। उन्होने मास्क का प्रयोग व समय समय पर साबुन से हाथ धोने पर जोर दिया ।इस मौके पर अधिवक्ता गण, ई रिक्शा चालक व चिकित्सालय का स्टाफ मौजूद रहा ।
Discussion about this post