कोटद्वार । राष्ट्रीय पोषण माह 01 से 30 सितंबर के अंतर्गत आगनवाड़ी केन्द्र खौल(भोपाटी),.वि.ख. नैनीडांडा मे “अम्मा की स्मृतियां” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे ग्रामीण बुजुर्ग महिलाओं ने उत्तराखंड मे उगने वाले मोटे अनाज जैसे मडुवा, झुंगोरा, गहथ, रामदाना, भट्ट तथा अन्य फल व सब्जियों की जानकारी दी। उनसे बनने वाले परंपरागत व्यजनों को बनाकर उनके पोष्टिकता के बारे में भी बताया। आँगनवाड़ी कार्यकर्ती व सहायिका द्वारा भी कुपोषण को समाप्त करने के लिए “पोषण के 5 सूत्रों” की जानकारी भी दी गई। आँगनवाड़ी के बच्चों में “पोषण पोटली” का वितरण भी किया गया। पूरे कार्यक्रम मे कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “सही पोषण, देश रोशन” है ।
Discussion about this post