कोटद्वार । कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक के द्वारा कोरोना काल के चलते खुलेआम अपने व्यक्तिगत नाम से खाद्य सामग्री बांटी जा रही है ।जोकि सत्ता का दुरुपयोग जैसा महसूस होता है । इस सम्बन्ध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और इसका पूर्ण विरोध किया ।
वहीं कांग्रेस की राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सरोजनी कैंतूरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हेमलता नेगी और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा व्यक्तिगत प्रयासों से समाज के गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को संकट की इस घड़ी में सहायता प्रदान की जा रही थी परंतु जिला प्रशासन ने सत्ता के दबाव में जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा अपने पत्र के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं को नगर क्षेत्र के स्थानों पर खाद्यान्न सामग्री बांटने पर रोक लगा दी जबकि वर्तमान वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत क्षेत्र में अपने नाम की खाद्य सामग्री की किट को बांट रहे हैं। संकट की घड़ी में अभी वहीं कुछ राजनेता द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसका कांग्रेस पूरे जोर-शोर से विरोध करती है ।



Discussion about this post