कोटद्वार । एकेश्वर ब्लॉक के अन्तर्गत सुरेखत इंटर कॉलेज में प्रवेशोत्सव अभियान के तहत ऑनलाइन माध्यम से कक्षा 11वीं में प्रवेश शुरू हो गया है। विद्यालय के गणित प्रवक्ता पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि उनके द्वारा विद्यालय के आसपास के गांवों में भ्रमण कर बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय में प्रवेश के बारे में जानकारी देने के साथ ही प्रवेश के लिए प्रेरित किया गया। बताया कि प्रवेशोत्सव अभियान के तहत विद्यालय में अब तक कक्षा 11वीं में ऑनलाइन माध्यम से 32 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया है। प्रवेशोत्सव अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर समेत समस्त स्कूल स्टॉफ का पूर्ण सहयोग रहा है।
Discussion about this post