कोटद्वार । प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार से चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसाइयों, कर्मचारियों, छोटे बडे दुकानदारों, बस, टैक्सी, मैक्स, खच्चर, घोड़ों, डोला पालिकी, पंडित पुरोहितों सहित प्रसाद विक्रेताओं को आर्थिक सहायता दिये जाने के लिए ठोस रणनीति बनाये जाने की मांग की है।
पूर्व मंत्री नेगी ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में प्रदेश सरकार को चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों के पक्ष खड़ा होना जरूरी है, ताकि प्रभावित लोगों के परिवारों को भी संकट की घड़ी से उबारा जा सके।प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वाइरस के संक्रमण के मध्यनजर रखते हुए देशभर में लाॅकडाउन लागू होने के कारण चारधाम यात्रा को संचालित करना संभव नहीं है.
पूर्व मंत्री नेगी ने कहा कि कोरोना संकट के लिए चारधाम यात्रा बंद हो जाने से पूरे सालभर के लिए आर्थिक संशाधन जुटाने वाले लोगों के सम्मुख रोजीरोटी का संकट खड़ा हो जायेगा। ऐसी विपत्ति की घड़ी में प्रदेश सरकार को चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों को आर्थिक पैकेज दिये जाने के लिए ठोस रणनीति बनायी जानी चाहिए, ताकि चारधाम यात्रा से पूरे सालभर की कमाई करने वाले लोगों को संकट की घड़ी में राहत मिल सके।
Discussion about this post