कोटद्वार । शनिवार को जहाँ नगरनिगम के गोविन्दनगर में एक व्यवसायी व उसकी माँ कोरोना पाजीटिव पाई गई थी । वहीं नगरनिगम के ही गाडीघाट के एक 61 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गई है जिससे शहर में हलचल सी मच गई है ।
शहर में कोरोना की दहशत हर एक व्यक्ति पर है ।शनिवार को माँ बेटे के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर से कोटद्वार जहां दहशत में था, वहीं अब 61 वर्षीय व्यक्ति जोकि आठ जून को प्राइवेट वाहन से दिल्ली से कोटद्वार अपने घर पर आया । जहां उसे होमक्वारंटीन किया गया था। दो दिन बाद 10 जून को उसकी तबीयत बिड़गने पर उसे बेस अस्पताल कोटद्वार में लाया गया। जहां उसमें कोरोना के लक्षण पाये जाने पर सैंपल लेकर भर्ती किया गया। तबीयत में सुधार न होने पर 11 जून को परिजन से एम्स ऋषिकेश ले गये। जहां 12 जून को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद गत शनिवार देर सांय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिससे स्वास्थ्य महकमा सहित पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मची हुई है। प्रशासन ने मृतक के 6 परिजनों को तुरन्त आइसोलेट कर आयुर्वेदिक अस्पताल सिम्मबलचौड़ में भर्ती करा दिया है।
दिल्ली से आये कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद विकासनगर गाड़ीघाट में भी दहशत बनी हुई है। प्रशासन द्वारा अभी तक केवल उसके परिजनों को ही आइसोलेट किया है। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि गाड़ीघाट निवासी 61 वर्षीय मृतक की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आई है। मृतक के 6 परिजनों को आइसोलेट कर दिया गया है। उनके सैंपल लेकर जांच के भेजे जायेगें ।
Discussion about this post