कोटद्वार । शहर में लगातार कोरोनावायरस बढ़ता ही जा रहा है जिसके पीछे कहीं ना कहीं लापरवाही भी नजर आ रही है । जिसके लिए अब प्रशासन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं ।सोमवार को भी कोटद्वार शहर में 24 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है ।
वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया के 6 कर्मचारी 26 वर्षीय युवती, 36 वर्षीय युवती, 52 वर्षीय व्यक्ति, 52 वर्षीय व्यक्ति, 24 वर्षीय युवक, 44 वर्षीय युवक के अलावा 64 वर्षीय बद्रीनाथ मार्ग निवासी वृद्ध, नजीबाबाद रोड निवासी 45 वर्षीय युवक, उमेश नगर निवासी 38 वर्षीय युवक, बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में उपचारत 50 वर्षीय युवक, मछली मार्केट निवासी 40 वर्षीय युवक, दुर्गापुरी निवासी 29 वर्षीय युवती, 34 वर्षीय युवती ,65 वर्षीय वृद्ध, 36 वर्षीय युवक, सिंम्भलचौड निवासी 36 वर्षीय युवक, ग्रास्टनगंज निवासी 20 वर्षीय युवती, तडियाल चौक निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, नालंदा कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय युवक, गोनियाल मार्केट निवासी 40 वर्षीय युवक, पदमपुर निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, दुगड्डा निवासी 35 वर्षीय युवक, 65 वर्षीय वृद्ध, 26 वर्षीय युवती, 15 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमित पाया गया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉक्टर मनोज बहुखंडी द्वारा बताया गया है कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हुए व्यक्तियों की पहचान की जा रही है जिसके बाद उनका भी कोरोना सैंपल लेकर जांच करवाई जाएगी।
Discussion about this post