कोटद्वार । दुगड्डा पुलिस ने 44 किलो अवैध गांजा के साथ पांच तस्करों व 30 बोतल अंग्रेजी शराब व 48 केन बीयर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है साथ ही शराब का परिवहन कर रही कार को भी सीज किया गया है । दुगड्डा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि वह कांस्टेबल प्रीतम सिंह, रामेश दास, मोहन, महेन्द्र के साथ बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक कार से 44 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर एवं गांजा और कार को कब्जे में लेकर चौकी ले आये। जहां अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह उक्त गोजा पहाड़ी क्षेत्रों से एकत्रित करके कोटद्वार कस्बे के आसपास, नजीबाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद आदि क्षेत्रों के युवाओं को फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाते हैं।
पूछताछ में युवकों ने अपना नाम रविन्द्र रावत (36) पुत्र मोहन सिंह निवासी कफल गांव, थाना सल्ट, अल्मोड़ा, संजीव कुमार (20) पुत्र कल्लू सिंह, निवासी ग्राम लोधीपुर, थाना मंझेला, मुरादाबाद, ओमकार सिंह (23) पुत्र दल सिंह, विकास कुमार (20) पुत्र स्व. अजब सिंह, अल्ताफ(19) पुत्र ताहिर हुसैन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं एक कार से 30 बोतल अंग्रेजी शराब व 48 केन बीयर की बरामद की। जिस पर पुलिस कार चालक को गिरफ्तार कर और शराब व कार को कब्जे में लेकर चौकी ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में चालक ने अपना नाम पूरन सिंह रावत निवासी मदनगिरी थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली बताया । पूरन सिंह रावत के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
Discussion about this post