केदारनाथ । वैश्विक महामारी कोरोना से सबकी रक्षा हो सभी को आरोग्यता मिले। उत्तराखंड प्रदेश सहित देश दुनिया कोरोना मुक्त हो इसी प्रार्थना के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम में आज प्रात: रूद्राभिषेक का पाठ किया गया।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि आज प्रात: 06 बजे से पौने 07 बजे तक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की ओर से धाम के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने पूजा संपन्न की। इस दौरान रूद्र अष्टाध्यायी पाठ हुआ। स्यंभू शिवलिंग का पंचामृत अभिषेक एवं जलाभिषेक हुआ मानवता के कल्याण आरोग्यता की कामना की गयी। इस अवसर पर वेदपाठी यशोधर मैठाणी, देवस्थानम बोर्ड की ओर से मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, मृत्यंजय हीरेमठ आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post