posted on : जनवरी 15, 2025 4:25 अपराह्न
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक के बंजादेवी में मकरैण कौथिग के अवसर पर मंगलवार को स्व. भारत सिंह रावत स्मृति जनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का पुरुष और महिला वर्ग का फाइनल खेला गया। फाइनल मैचों का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामीराम हिमालयन विवि के अध्यक्ष डॉ विजय धस्माना और स्थानीय विधायक महंत दिलीप रावत ने किया। इस अवसर पर डॉ विजय धस्माना ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हैं, हमें इनकी महत्ता को बनाए रखना है ।
वहीं स्थानीय विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश सरकार मेलों के संरक्षण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। तत्पश्चात खेले गए पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता के फाइनल में कर्तिया ने मवाकोट को 25-19, 25-22 और 25-18 से हराया। वहीं महिला वर्ग में दिल्ली की महिला टीम ने कर्तिया की महिला टीम को 25-22, 25-19 और 25-23 से हराया। दोनों वर्गों की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया । मैचो को संपन्न कराने में धीरेंद्र सिंह रावत, विनोद रावत, संजय शर्मा, सूरज रमोला, अनुज देवरानी और अनिल नेगी आदि शारीरिक शिक्षकों ने भी सहयोग दिया।