कालागढ़ (कुमार दीपक): कालागढ़ केन्द्रीय कालोनी स्थित संत रविदास मंदिर के प्रांगण मे एक विशालकाय बाघिन विचरण करती देखी गई। लॉकडाउन से छूट के समय जरूरत का सामान लेने निकले लोगो ने बाघिन को विचरण करते देखा तो राहगीर घबरा गए। राहगीरो मुकेश कुमार, सुनील कुमार, दीपक आदि ने बताया कि इस क्षेत्र मे सुरक्षा बैरियर से वाल्मीकि ब्रहमालय तक बाघ व हाथी देखे गए। इस बार बड़ी बाघिन देखी गई। जिससे हमला करने का डर बढ़ गया है।
उधर कालागढ़ के रेंज अधिकारी आरके भटट ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मंदिरो पर आवागमन बंद है। जिसकी वजह से जीव बाहर आ रहे है। उनके विचरण मे बदलाव आ रहा है। ऐसे मे उनसे दूर रहे। गश्ती दलो को क्षेत्र मे भेजा जा रहा है।
“वन्यजीव उठा रहे लॉकडाउन का लुत्फ”
वहीं जंगली जानवरों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है लॉकडाउन की वजह से जहाँ लोग अपने घरों में कैद है तो वही जंगली जानवर खुलकर सड़को पर विचरण कर रहे है , कुछ दिन पूर्व जंगली हाथी मुख्य मार्ग पर विचरण करता हुआ दिखाई दिया वही वाल्मीकि मन्दिर के समीप दिन में ही हिरणों का झुंड चरते हुए नजर आ जायेगा लॉकडाउन के बढ़ने से जहां लोगो की परेशानी बढ़ी है वही जंगली जानवर इसका खुलकर लुत्फ उठा रहे है ।
सुबह व शाम के समय यहाँ मोर जैसे पक्षी भी मुख्य मार्ग पर झुंड में विचरण कर रहे है । जहाँ एक और लॉकडाउन बढ़ने से नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं इस लॉकडाउन का कालागढ़ में वन्यजीव पूरा लुत्फ उठा रहे है ।
Discussion about this post