posted on : अप्रैल 25, 2020 11:07 पूर्वाह्न
कालागढ़ : कालागढ़ वन विभाग ने जगलो में स्थित वाटरहालो में पानी भरवाकर वन्यजीवों के लिए पानी की व्यवस्था कर दी है ताकि गर्मी में जानवरों को पानी की कमी ना हो व पानी की तलाश में जंगली जीव आबादी क्षेत्र की तरफ़ रुख ना करे।
वनक्षेत्राधिकारी आरके भटट ने बताया कि गरमी मे वन्यजीवो को पानी व चारा वनो मे ही मिले। वह वनो मे ही बने रहे। इसके लिए वाटरहोल मे पानी भरवाया जा रहा है। हाथी व बाघ को सबसे अधिक पानी की आवश्यकता होती है। पानी के वनो मे होने से शाकाहारी जीव हिरन, नीलगाय आदि भी बाहर नही आते है। जिससे आबादी को खतरा पैदा न हो व वन्यजीव भी सुरक्षित रहे।



Discussion about this post