कालागढ़ ( कुमार दीपक): कालागढ़ बस यार्ड के समीप मन्दिर के परिसर से फॉरेस्टन कैट स्नेक नामक दुर्लभ प्रजाति के साँप को वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया गया। जिसके बाद मन्दिर के पुजारी व स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली ।
पुराना कालागढ़ से सटे हुए कालागढ़ बस यार्ड के समीप कालागढ़ वन रेंज में स्थित मंदिर के परिसर में स्थित पीपल के पेड़ में लोगो को साँप दिखाई दिया जिसके बाद लोगो मे सनसनी फैल गयी और स्थानीय नागरिकों ने साँप के पास बर्तन में दूध भी लाकर रख दिया पर काफी देर तक साँप के ना जाने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना दी गयी सूचना पाकर रेस्क्यूर दीपक मौके पर पहुंचे व साँप को पेड़ से निकालकर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया ।
वन्यजीव रेस्क्यूर कुमार दीपक ने बताया कि यह फॉरेस्टन कैट स्नेक प्रजाति का सांप था जो कालागढ़ में कम ही देखने को मिलता है , फॉरेस्टन कैट स्नेक मध्यम जहरीला होता है जिसके काटने पर इंसान को चक्कर आ सकते है व सूजन आ जाती है परंतु इलाज मिलने पर सही हो जाता है , इसकी आँखे बिल्ली की तरह होने के कारण फॉरेस्टन कैट स्नेक को हिन्दी मे बड़ा बिल्ला साँप भी कहा जाता है । पकड़े गए साँप की लंबाई लगभग 2 मीटर थी जिसे कालागढ़ वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया ।



Discussion about this post