कालागढ़ : कोरोना के चलते लॉकडाउन जैसे समय मे कालागढ़ में निवासरत गरीब व असहाय परिवारो को सहायता के लिए कालागढ़ कांग्रेस कमेटी भी आगे आई व क्षेत्र में गरीबो को राशन वितरण किया ।
कालागढ़ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि हमने दूसरे चरण में राशन बांटा है इससे पहले भी एक चरण में हम गरीब व मजदूर तबके के लोगो को राशन वितरित कर चुके है । आगे भी ऐसे संकट के समय मे गरीबों की सहायता के लिए कालागढ़ कांग्रेस कमेटी काम करती रहेगी ।
वहीं पूर्व विधायक कोटद्वार व कांग्रेसी नेता शैलेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि विप्पति बहुत बडी है और इस सबके बीच कालागढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ता स्वयं से वहन कर लोगों को जो राहत पहुंचाने का काम कर रहे है वह सरहानीय है , ऐसे में उम्मीद करते है कि राजनीति ना करते हुए अन्य दल भी एकसाथ खड़े रहे व इस महामारी से निपटने में एक दूसरे का सहयोग करे ।



Discussion about this post