उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए स्थानीय प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जिसमें बिना अनुमति के पोस्टर लगाने के मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोटद्वार कोतवाली कर एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि निर्वाचन आयोग की फ्लाइंग स्वाइड प्रभारी अंकित कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि मानपुर रोड में एक पैथोलॉजी लैब के बाहर भाजपा का पोस्टर लगा हुआ है। भवन स्वामी से जानकारी लेने पर उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल को अपने भवन मेें पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं देने की बात कही। इसी तरह अन्य शिकायत में लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में बिना भवन स्वामी की अनुमति के आप पार्टी का पोस्टर भवन की दीवार पर लगा मिला। दोनों शिकायत पत्रों के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।