उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के धराली-हर्षिल क्षेत्र में एक अप्रत्याशित आपदा ने दस्तक दी है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्यों में युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। जनपद उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बीच सूचना विभाग की सक्रियता सराहनीय रही। आपदा के हालात और राहत-बचाव कार्यों की जानकारी आमजन और मीडिया तक समय पर पहुँचाने के लिए विभाग लगातार ग्राउंड जीरो से अपडेट दे रहा है। ऐसी विकट परिस्थितियों में, जहां एक ओर राहत और बचाव दल जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं, वहीं उत्तरकाशी का सूचना विभाग भी ग्राउंड ज़ीरो पर मुस्तैदी से तैनात होकर पल-पल की सटीक जानकारी लोगों तक पहुंचा रहा है।
आपदा के इस कठिन समय में, उत्तरकाशी सूचना विभाग की ओर से अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी (ADIO) धराली में मोर्चा संभाले हुए हैं। वे व्यक्तिगत रूप से धराली और हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद हैं और अथक प्रयास से हर छोटी-बड़ी जानकारी एकत्र कर रहे हैं। उनकी यह सक्रियता सुनिश्चित कर रही है कि मीडिया और आम जनता तक पहुंचने वाली हर सूचना विश्वसनीय और अद्यतन हो।
सूचना विभाग उत्तरकाशी से एडीआईओ व सूचना विभाग की टीम धराली एवं हर्षिल क्षेत्र से हर पल की स्थिति की रिपोर्ट साझा कर रहे हैं। राहत और बचाव दलों की गतिविधियों से लेकर प्रभावित गांवों की ताज़ा जानकारी तक, सभी विवरण त्वरित रूप से विभाग के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्र में समय-समय पर जारी होने वाले ये अपडेट आमजन को वास्तविक स्थिति की जानकारी दे रहे हैं।
आपको बताते चले कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में 05 अगस्त को आई भीषण आपदा के दौरान राज्य सरकार, NDRF, SDRF, पुलिस प्रशासन एवं आर्मी के जवानों द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए ग्राउंड जीरो से जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाशी में कार्यरत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, फोटोग्राफर एवं सोशल मीडिया में कार्यरत कार्मिक द्वारा कवरेज किया जा रहा है। उत्तरकाशी से हर्षिल तक कई जगह सड़क ध्वस्त हो जाने के कारण पैदल यात्रा और सोनगढ़ झील पार कर हर्षिल पहुंचे।


