नैनीडांडा : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल में कैरियर काउन्सिलिंग सैल के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में जन्तु विज्ञान विभाग से डॉ. पृथ्वीराज सिंह कोरंगा द्वारा छात्र/छात्राओं की काउन्सिलिंग करते हुये उन्हें Public Health, UKSSSC एवं नगर निगम में निकलने वाली, समूह-अ, ग एवं घ की भर्तियों, विभिन्न पदों हेतु अनिवार्य अर्हता एवं परीक्षा प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी गयी। रसायन विज्ञान विभाग से डॉ. प्रवीण कुमार द्वारा Inspire, Rajiv Gandhi जैसी विभिन्न Scholarship एवं प्रसिद्ध संस्थानों से स्नातकोत्तर की शिक्षा हेतु आवेदन करने की विस्तृत जानकारी दी गयी।
हिन्दी विभाग से डॉ. साधना त्रिपाठीे द्वारा छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा में कैरियर बनाये जाने हेतु NET परीक्षा की अनिवार्यता एवं पात्रता की विस्तृत जानकारी दी गयी। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. धीरेन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु गणित विषय की उपयोगिता एवं किसी भी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने के बाद Ph.D,NET की उच्च शिक्षा में महत्व की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउन्सिलिंग सैल की संयोजक डॉ. अंजना शर्मा द्वारा किया गया एवं विद्यार्थियों को भारतीय थल सेना में महिला ’अग्निवीरों’ की भर्तियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. मंजूलता यादव, डॉ. अर्चना, डॉ. हर्षिता तिवारी, डॉ. दानिश मसूद, डॉ. गीतू गुप्ता एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे हैं।


