posted on : फ़रवरी 10, 2022 8:27 अपराह्न
कोटद्वार। कोटद्वार विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी की राह आसान होती नहीं दिखाई दे रही । बता दें भाजपा से बागी हुए और अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान को लगातार महिला और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है । जिस प्रकार से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के रुझान आ रहे हैं, इसमें सीधी टक्कर निर्दलीय प्रत्याशी और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है ।हालांकि सुरेंद्र सिंह नेगी और भाजपा लोगों को कांग्रेस व भाजपा की सदस्यता दिलाकर पार्टी में शामिल कर रहे हैं ।वहीं धीरेंद्र सिंह चौहान की ताबड़तोड़ सभाएं और प्रचार कहीं ना कहीं कांग्रेस व भाजपा की जीत को मुश्किल में डालते दिख रहे हैं। यदि स्थानीय लोगों की मानें तो निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान सीट निकालते हुए दिख रहे हैं । टक्कर सीधे-सीधे कांग्रेस प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी के बीच दिखाई दे रही है ।


