posted on : अगस्त 16, 2024 5:11 अपराह्न
कोटद्वार । आजादी की स्वर्णिम 78वीं जयंती के उपलक्ष में आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में विद्यालय के एसओ टू कर्नल प्रणब जोशी जीआरआरसी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । विद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम कक्षा नौवीं के विराज सोंधी द्वारा आजादी के पावन पर्व पर लघु भाषण, कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों द्वारा फैंसी ड्रेस कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों द्वारा ओ देश मेरे व कंधो से मिलते है कंधे गीत पर समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में कक्षा 5 के आरव ठाकुर ने देश प्रेम की कविता, जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा कारगिल के वीर शहीदों पर आधारित नाटक, जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं द्वारा इंडिया वाले व मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत पर मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा 6 की आद्या रस्तोगी द्वारा अंग्रेजी कविता, जूनियर व सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा झूमे तिरंगा सामूहिक गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनना होगा और अपने देश के विकास में योगदान करना होगा । इसी के साथ पूरे लैंसडाउन क्षेत्र के सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों, विभिन्न संगठनों ने स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया ।