posted on : अगस्त 16, 2022 4:23 अपराह्न
कोटद्वार । आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव नगर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न उत्साह पूर्वक मनाया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों ने अपने घरों पर बढ़चढ़ कर ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल, काॅलेजों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। अनेक शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे उत्साह उमंग उल्लास के साथ पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। इस उपलब्धि पर देश के सभी नागरिकों को गर्व है। बलिदानियों के कारण ही हम आज अमृत महोत्सव मना रहे हैं। अभी हमें रूकना नहीं है, बल्कि भारत को विकसित देश बनाना है।


