posted on : जून 1, 2023 5:01 अपराह्न
पूर्व में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल
सभी के विरुद्ध हत्या का प्रयास व अन्य प्रभावी धाराओं में है मुकदमा दर्ज
मंगलौर : कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत 25 अप्रैल 2023 को ग्राम थीथकी पर दो पक्षों में खेत में सिंचाई को लेकर विवाद होने पर गोली चलने से 03 लोग घायल हो गए थे। जिस संबंध में कोतवाली मंगलौर पर अभियुक्त यशपाल व अन्य के विरुद्ध धारा 307, 147, 149 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम को नसीरपुर नहर पटरी से घटना में शामिल 02 और आरोपियों को घटना में प्रयुक्त तमंचा व बलकटी के साथ दबोचने में सफलता हासिल हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त
- अनंगपाल पुत्र स्व0 सिदक सिंह निवासी ग्राम थिथकी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
- अर्जुन पुत्र ऋषिपाल निवासी उपरोक्त
बरामदगी
- घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा ( अभियुक्त अर्जुन से बरामद)
- घटना मे प्रयुक्त पलकटी( आनंगपाल से बरामद)
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
- हे0कानि0 अशोक मलिक
- कानि0 1290 अरविन्द
- कानि0 1480 राजेश देवरानी


