लक्ष्मण झूला : चार धाम यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के द्वारा थाना लक्ष्मण झूला में सभी पुलिस कर्मियों की बैठक लेकर ब्रीफ किया गया जिसमें उनके द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को चार धाम के दौरान अच्छी ड्यूटी करने और इस दौरान आम यात्री को पुलिस से संबंधित समस्याओं के निराकरण करने ओर बेहतर प्रबंधन के विषय में बताया साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्र में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था को कैसे बनाया जाए इस पर भी पुलिस कर्मियों से मंथन किया और आवश्यक निर्देश दिए,इस अवसर पर
क्षेत्राधिकारी श्रीनगर ने बताया कि लक्ष्मण झूला थाना चार धाम की दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जहां पर नीलकंठ महादेव के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में यात्री और पर्यटक पहुंचते हैं साथ ही पुलिस मुख्यालय के द्वारा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र से चार धाम यात्रा का अधिकतर ट्रैफिक को वनवे माध्यम से अपने-अपने गंतव्य के लिए भेजा जाता है जिसमें यह ट्रैफिक गरुड़ चट्टी पशुलोक बैराज और चीला होकर हरिद्वार में जाकर अपने गंतव्य को रवाना होता है, वही इस अवसर पर उनके द्वारा चारधाम यात्रा में अच्छे ओर शानदार कार्य करने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी है। बैठक में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह कुंवर,अभिनव शर्मा, अमित भट्, दीक्षा सैनी,सुरेंद्र सिंह विनोद चमोली,उत्तम रमोला, हेड कांस्टेबल उदय महिला कांस्टेबल बबीता ,करिश्माऔर अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे


