प्रतापनगर/टिहरी : मंगलवार को ब्लॉक सभागार प्रतापनगर में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल गढ़वाल की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी की उपस्थिति में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर जल संस्थान, शिक्षा, सड़क, विद्युत, वन विभाग, सिंचाई, श्रम विभाग, आपदा आदि अन्य विभागों से संबंधित 70 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने हलेथ गांव में बने पानी टैंक में नियमित पानी उपलब्ध कराने, कोलधार को पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ने का समाधान करने, मोटना-डोबरा मोटर मार्ग, रोलकोट-बसेली मोटर मार्ग, मॉजाफ-भेलुनता मार्ग का डामरीकरण प्राथमिकता पर करने तथा कोलधार झिंवाली मोटर मार्ग पर छूटे सड़क कटान कार्य पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतापनगर में धनोल्टी की तर्ज पर इको पार्क बनाने, पीड़ी खेट ट्रैक रूट को विकसित करने, प्रतापनगर में सेल्फी प्वाइंट बनाने तथा सिविल लैंड को लेकर राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त कमेटी बनाकर समाधान करने की अपेक्षा की।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों/समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए 15 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एसडीएम प्रतापनगर को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव का सीमांकन करने को लेकर तत्काल कार्यवाही करने तथा भेलुन्ता मॉजफ मोटर मार्ग के मिश्रवाण गांव के डोब मौहल्ला किमी 3 में हिल साइड में ब्रेस्टवाल लगवाने हेतु आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अभियंता जल संस्थान को प्रतापनगर जल पंपिंग योजना से जुड़े खोल गढ़ पल्ला, हलेथ आदि गांवों में पेयजल आपूर्ति को लेकर 15 सितंबर से 20 सितंबर 2025 तक प्रत्येक दिन चेकिंग कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने, बिछाई गई पेयजल लाइन की जांच रिपोर्ट संबंधित को उपलब्ध कराने तथा डीपीआरओ और बीडीओ को गांवों में लाइन बिछाए जाने से टूटी सड़कों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। तहसील प्रतापनगर के अंतर्गत राजमहल में खेल मैदान को दुरुस्त करवाने के संबंध में जिलाधिकारी ने बीडीओ, डीएसओ और डीपीआरओ को आंगणन प्रस्तुत करने, सीएमओ को प्रतापनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने को कहा गया।
तहसील दिवस में ग्राम प्रधान सेम रचना राणा ने क्षतिग्रस्त झिवाली-मुगराली मोटर मार्ग का मरम्मत/पुनर्निर्माण करने तथा मोटणा-मदननेगी मोटर मार्ग पर ग्राम पंचायत भेनगी के पास भूस्खलन से सड़क से बहने वाले पानी की निकासी किए जाने का अनुरोध किया, जिस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। निवर्तमान प्रधान ग्राम सेम राहुल राणा ने ग्राम पंचायत सेम (घड़ियालकी में टिहरी झील के कारण खेतों में पड़ रही दरारों का सर्वेक्षण एवं सुरक्षात्मक कार्य करने का अनुरोध किया, जिस पर डीडीएमओ को तहसील से आख्या प्राप्त कर प्रस्तुत करने को कहा गया।
ग्राम खरौली के चंदन सिंह बगियाल ने अपने मकान के समीप संपर्क मार्ग की दीवार क्षतिग्रस्त होने के चलते मकान को खतरा बताते हुए मौका मुआयना करने का अनुरोध किया जिस पर डीडीओ और बीडीओ को एस्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर मनीषा पंवार, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम प्रतापनगर मंजू राजपूत, एसडीएम कीर्तिनगर सौम्य गर्ब्याल, नगर पंचायत अध्यक्ष लंबगांव, सीएमओ श्याम विजय, डीपीआरओ एम.एम. खान, बीडीओ श्रव्या गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।


