posted on : फ़रवरी 9, 2022 4:02 अपराह्न
कोटद्वार (गौरव गोदियाल): विधानसभा 2022 के चुनाव शांतिपूर्ण एवं नियमों अनुसार संपन्न कराने हेतु चुनाव आयोग के द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई हैं जिसके अनुसार प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार हेतु अनेकों संसाधनों से वोटरों को लुभाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे है वहीं शहर के बाजार क्षेत्र गली मोहल्ला हाईवे रोड पर कान फाडू आवाज दौड़ते हुए आंटो व ई-रिक्शा नजर आ रहे हैं। जबकि मानकों के अनुसार 40 बीबीएस ध्वनि प्रदूषण होना अनिवार्यता है यदि वही बात की जाए तो वर्ष 2021 में माननीय हाईकोर्ट के आदेश अनुसार प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों से ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए लाउडस्पीकर हटाए गए थे । ध्वनि प्रदूषण के चलते बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं वहीं बीमार व्यक्तियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।सूत्रों के अनुसार शराब की दुकानों में दस रुपए के नोट के बदले चार बोतल शराब मिल रही है किंतु वह नोट किसी पार्टी के प्रत्याशी का होना अनिवार्य है। अब सवाल यह उठता है कि क्या इन बातों से शासन, प्रशासन, चुनाव आयोग पूर्णता अनभिज्ञ हैं या आदेशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है ।


