posted on : अगस्त 19, 2022 7:34 अपराह्न
टिहरी : जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, टिहरी गढ़वाल से आज अपराह्न 04 बजे की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 01 राज्य मार्ग, 01 मुख्य जिला मार्ग तथा 06 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। लम्बगांव-मोटणा-रजाखेत-घनसाली राज्य मार्ग-69 किमी 02 में वाशआउट है, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है तथा मार्ग के वाशआउट होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था लम्बगांव-बिजपुर -पनियाला मोटर मार्ग से कण्डियाल गांव मोटर मार्ग से की गई है। मुख्य जिला मार्ग कैम्पटी-चडोगी किमी. 12,13,14,15 में मलबा/बोल्डर आने से अवरुद्ध है, जिसके 20 अगस्त, 2022 तक खुलने की सम्भावना है।
वहीं ग्रामीण मोटर मार्गों में झाला-कोटी मोटर मार्ग किमी 01 में एवं भरवाकाटल -श्रीपुर मार्ग किमी. 01,02,03 में वाशआउट, दुवाधार-ग्वाड़-भैसर्क मार्ग किमी. 02 में मलबा एवं किमी. 03 में वाशआउट तथा लाटा-सीताकोट-भटगांव -लोदस मोटरमार्ग किमी 05 में भू-धंसाव/वाशआउट के कारण अवरुद्ध है। घुत्तू-कांडारगांव मार्ग किमी. 05 में वॉशआउट होने से अवरुद्ध है, जो छोटे वाहनों हेतु सुचारू है तथा आगे की कार्यवाही गतिमान है। खोला-थापली-मुसमोल मार्ग किमी. 02,04,05 में मलवा आने से अवरुद्ध हैं। सभी मार्गों के सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है। जनपद में विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था सुचारू है।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत किसी भी दैवीय आपदा/घटना/दुर्घटना/मार्ग अवरुद्ध/क्षति की सूचना तत्काल जिला आपदा कंट्रोल रूम, टिहरी गढ़वाल के इन दूरभाष नबरों 01376-234793, 01376- 233433, 9456533332, 8126268098, 7465809009, 7983340807 पर की जा सकती है।


