posted on : अगस्त 29, 2025 9:24 अपराह्न
कोटद्वार । विकासखण्ड द्वारीखाल में शुक्रवार को प्रमुख बीना राणा, ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ उपप्रमुख कौशल्या देवी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकासखण्ड मुख्यालय शहीद विपिन रावत सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। नवनिर्वाचित प्रमुख बीना राणा, ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ उपप्रमुख कौशल्या देवी के द्वारीखाल पहुंचने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत प्रधानों एवं मातृशक्ति ने वाद्ययंत्रों और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।
मोटर सड़क से विकासखण्ड मुख्यालय तक ढोल-दमाऊ के साथ रैली निकाली गई, जिसमें स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । विकासखण्ड सभागार में जिले से आये मुख्य कृषि अधिकारी डॉ विलेश यादव द्वारा पहले 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इसके बाद प्रमुख बीना राणा, ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी एवं कनिष्ठ उपप्रमुख कौशल्या देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट द्वारा नव निर्वाचित सदस्यों को विकासखण्ड मुख्यालय में क्षेत्र पंचायत बैठक की जानकारी दी गई तथा सभी को बैठक में उपस्थित होने को कहा गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्णपाल सैनी द्वारा सदस्यों से पद एवं गोपनीयता के प्रपत्र भरवाए गए तथा विभागीय जानकारी दी गई ।निवर्तमान प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी एवं मिल-जुलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिये कहा। जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी द्वारा भी सभी सदस्यों को बधाई दी गई।
इस अवसर पर बीना राणा ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि हम सबको मिल-जुलकर विकास कार्य करने होंगे। उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव होते रहते हैं, लेकिन चुनाव सम्पन्न होने के बाद हमें विकास कार्यों को आगे बढ़ाना होता है। इसके लिए सभी सदस्यों का सहयोग एवं आशीर्वाद चाहिए। प्रत्येक सदस्य का मान-सम्मान किया जाएगा। विकास कार्यों के लिए मैं तन-मन-धन से कार्य करूंगी और अपने स्तर से किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दूंगी। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्णपाल सैनी एवं सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनमोहन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष मनोज गुसाईं, रेनु उनियाल, सूमा देवी, मुन्नी देवी, शोभा नैथानी, हर्षदेव नैथानी, विजय सिंह, अर्जुन कण्डारी, धीरज सिंह, प्रभाकर डोबरियाल, मनदीप डोबरियाल, कीरत सिंह रावत तथा बड़ी संख्या में मातृशक्ति, ग्राम पंचायत प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।


