भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। सोमवार को हुई आयोग की बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। आयोग ने रैलियों पर लगी रोक फिलहाल नहीं हटाई है, लेकिन चुनाव प्रचार के नियमों में कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं। इसके तहत अब चुनावी सभा में 1000 लोग शामिल हो सकेंगे। जबकि इसमें पहले 500 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी। इसके साथ ही आयोग ने कुछ और पाबंदियों में भी ढील दी है। माना जा रहा है कि इस ढील को लेकर राजनीतिक दलों को जनता के बीच जाने में आसानी होगी और मजबूती से अपनी बात रख सकेंगे। हालांकि डिजिटल कैंपेन के जरिए राजनीतिक दल लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटे हैं।
चुनाव आयोग का अहम फैसला, अब सभाओं में 500 की जगह 1000 लोग हो सकेंगे शामिल
आयोग चुनाव को लेकर जारी की नई गाइडलाइन
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रचार के लिए आयोग ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। आयोग की सोमवार को हुई बैठक के बाद पाबंदियों में ढील देने को सहमति बनी है। दरअसल कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए आयोग ने छूट देने का फैसला लिया है।

