posted on : मई 30, 2022 6:44 अपराह्न
पौड़ी : पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शिनाख्त अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान जनपद पौड़ी गढ़वाल के कुशल नेतृत्व में तथा अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, नोडल अधिकारी श्यामदत्त नोटियाल एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, AHTU प्रभारी कोटद्वार सुमनलता के प्रभार में ऑपरेशन शिनाख्त टीम पौड़ी गढ़वाल के उप निरीक्षक कृपाल सिंह पौड़ी ऑपरेशन शिनाख्त टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात पुरुष का शव लावारिश हालात में थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पशुलोक बैराज गंगा नदी में 29 मई 22 को मिला था। शव शिनाख्त पौड़ी टीम के द्वारा अज्ञात मानव पुरुष शव के फोटो हुलिया आदि आसपास के थानों व जनपदों से ऐसे व्यक्तियों के परिजनों से सम्बन्ध स्थापित किया गया जो गंगा नदी में नहाते समय डूब गये थे या जो गुमशुदा थे। उनके फोटो हुलिया से मिलान किया गया।
24 मई 2022 को शिवपुरी थाना मुनिकीरेती,जनपद टिहरी गढ़वाल में ITBP कैम्प के नीचे गंगा नदी में स्नान करते हुये तीन व्यक्ति गंगा में डूब गए थे। जिसमें दीपशु पुत्र अजय कुमार, निवासी-सी-87, नगली बिहार, एक्सटेंशन, थाना-रणहौला,पशिमी दिल्ली, का शव दिनाँक 29 मई 22 को पशुलोक बैराज पर गंगा नदी में लावारिश हालात में मिला था। इस शव के फोटो को खींचकर पौड़ी टीम द्वारा इस व्यक्ति के फोटो उपरोक्त के जिंदा फ़ोटो से मृतक अज्ञात शव के फोटो से मिलान किया गया तो पाया कि मृत व्यक्ति के दाहिने हाथ का अंगूठा सामान्य से अत्यधिक लंबा है। इसके अतिरिक्त शव की शक्ल सूरत दिनाँक 24 मई 22 को शिवपुरी जनपद टिहरी गढ़वाल में डूबे हुए तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति दीपांशु उपरोक्त की शक्ल सूरत से मिलती है। पौड़ी टीम द्वारा दीपांशु के पिताजी अजय कुमार व इसके फूफा जी शैलेश से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो बताया कि हम ऋषिकेश की तरफ गंगा नदी के किनारे पर अपने पुत्र दीपांशु को तलाश कर रहे है।
पौड़ी टीम द्वारा पशुलोक बैराज अज्ञात शव को दिखाया गया तो श्री कुमार शैलेश द्वारा बताया कि यही मेरा पुत्र दीपांशु है। जो दिनाँक 24 मई 22 को शिवपुरी में नहाते हुए डूब गया था। इसकी तलाश ऋषिकेश और आसपास कर रहे है। जिसकी शिनाख्त दिनांक 29 मई 22 को दीपांशु के रुप में की गयी। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की गयी तो इसके लिए पीड़ित परिजनों द्वारा धन्यवाद देते हुए कहा की ऑपरेशन शिनाख्त के कारण ही आज हमको यह सब जानकारी मिली है।
पुलिस टीम
- उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
- उपनिरीक्षक श्रद्धान्नद सेमवाल
- उपनिरीक्षक कृपाल सिंह
- उपनिरीक्षक तोताराम भट्ट
- आरक्षी मुकेश कुमार
- आरक्षी मनोज नेगी


