हरिद्वार : ज़िले के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इब्राहिमपुर में सोमवार सुबह एक कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्टरी से उठती लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
लोगों में मचा हड़कंप, दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर
आग लगने की सूचना मिलते ही मायापुर फायर स्टेशन, सिडकुल और अन्य नज़दीकी फायर स्टेशनों से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं। फैक्टरी में भारी मात्रा में ज्वलनशील कैमिकल मौजूद होने के कारण आग बुझाना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने दी जानकारी
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आग में एक कर्मचारी झुलस गया है, जिसे रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल तीन अन्य कर्मचारियों के फैक्टरी के अंदर फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है।
चारधाम यात्रा से पहले अलर्ट मोड पर प्रशासन
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा की तैयारियों के मद्देनज़र राज्य सरकार ने फायर सर्विस को 20 नए दमकल वाहन मुहैया कराने का निर्णय लिया है। 15वें वित्त आयोग से मिले बजट के तहत यह कदम उठाया गया है, ताकि किसी भी आपदा से समय रहते निपटा जा सके।
स्थानीय लोग दहशत में, फैक्टरी मालिक से पूछताछ की तैयारी
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कैमिकल फैक्टरी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। प्रशासन की ओर से फैक्टरी मालिक से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। आग लगने के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।


