नैनीताल : जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में बाजपुर मार्ग पर स्थित गड़प्पू के पास शुक्रवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
हादसे में क्षत-विक्षत हुई कार पर गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) की नंबर प्लेट लगी हुई है। पुलिस मृतकों और कार में सवार अन्य लोगों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।


