posted on : अगस्त 22, 2021 4:39 अपराह्न
कोटद्वार । हिंदू जागरण मंच के प्रचार प्रमुख सौरभ गोदियाल ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर श्री सिद्धबली मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात जामुन, आंवला, पीपल आदि पौधों को रोपकर जन्म दिवस मनाया एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया। मंच के प्रचार प्रमुख सौरभ गोदियाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने जन्मदिन एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण करना एवं वृक्षों के बड़े होने तक संरक्षण करने की एक अनोखी पहल का चलन हो गया है। वृक्षारोपण के पश्चात एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंच के प्रचार प्रमुख सौरभ गोदियाल ने वृक्षारोपण करने के उपरांत स्वैच्छिक रक्तदान किया, वह विगत 5 वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे हैं एवं आवश्यकता पड़ने पर कई बार रक्तदान कर चुके हैं। सौरभ गोदियाल ने सभी युवाओं से अपील की है कि आप भी ज्यादा से ज्यादा रक्तदान एवं वृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्ध करने में योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर कपिल राज निषाद, सूरज राणा, हिंदू जागरण मंच के नगर उपाध्यक्ष विमल कोठियाल, रविंद्र बिष्ट, सत्यपाल, मुकेश रावत,कमलेश ध्यानी, कमल कोठियाल, सुरभि नेगी, प्रीति, स्वाती सेमवाल आदि मौजूद रहे ।



