posted on : मई 24, 2023 5:20 अपराह्न
कोटद्वार । मंगलवार रात आए आंधी तूफान और उसके बाद हुईं भारी बारिश से कोटद्वार भाबर में भारी नुकसान हुआ है। तेज आंधी तूफान से वार्ड संख्या 27 में चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लग गई। क्षेत्रीय पार्षद कमल ने बताया कि झोपड़ी में लगी आग से लगभग 50 हजार का सामान जल कर राख गया। आंधी तूफान से कई पेड़ धराशाई हो गए। वहीं आंधी से गिरे पेड़ की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार अपर कालाबड़ के मनोहर नगर निवासी 60 वर्षीय मंजीत असवाल मंगलवार रात को खाना खाने के बाद कॉलोनी में टहल रहे थे। इसी बीच तेज आंधी-तूफान में जब वे घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने अपने बेटे को पिता की तलाश में भेजा। कुछ दूर चलने पर मंजीत घने अंधेरे में पेड़ के नीचे दबे हुए दिखाई दिए। किसी तरह उनको निकाल कर राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेन्टर रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में दी उन्होंने दम तोड़ दिया । बारिश के कारण कोटद्वार दुगड्डा के बीच भारी बोल्डर सड़क पर आ गिरे, जिसके चलते यातायात में भी व्यवधान पहुंचा। पेड़ और बोल्डर हटाने के बाद ही यातायात सुचारू हो पाया । कोटद्वार भाबर की विद्युत व्यवस्था सारी रात बाधित रही, जो बुधवार दोपहर तक बहाल की गई ।


