गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देश के पहले गांव माणा में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच कर्णप्रयाग की ओर से विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए कैंप का आयोजन किया गया। उपभोक्ताओं ने कई तरह की समस्याओं को मंच के समक्ष रखा। फोरम के सदस्यों संतोष डिमरी व अर्जुन सिंह बिष्ट ने यूपीसीएल के अधिकारियों को समस्याओं की निराकरण के निर्देश दिए। माणा गांव के ग्रामीणों ने शीतकालीन अवधि का बिजली बिल आने की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उनका कहना था कि वह सर्दियों के पूरे छह महीने यहां रहते ही नहीं है ऐसे में उनकी विद्युत बिल नहीं आने चाहिए।
फोरम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं के अनुरूप हिमालयी क्षेत्र में शामिल माणा गांव के उपभोक्ताओं को 50 फीसदी सब्सिडी वाले विद्युत बिल देने तथा शीतकाल की अवधि के दौरान माणा के कनेक्शनों पर सरचार्ज न लेने के निर्देश दिए। कैंप के दौरान विद्युत सप्लाई प्रॉपर ना होने और कई लोगों के द्वारा बिलों की समस्या रखी गई। जिनका निराकरण करने के निर्देश यूपीसीएल के मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए गए। कैंप में मन के प्रधान पीतांबर मोल्फा, उपखंड अधिकारी जोशीमठ अविनाश भट्ट, अवर अभियंता बदरीनाथ के साथ ही माणा गांव के दर्जन और सेवानिवृत्ति अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे। ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने इस आखिरी गांव में शिविर लगाने के लिए सीजीआरएफ और यूपीसीएल का आभार जताया।


