posted on : मार्च 27, 2025 8:17 अपराह्न
बाराकोट : प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बाराकोट के नेतृत्व में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बापरू में एक स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना और सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देना था। चौपाल में सपना फ्रत्याल और लक्ष्मी देवी ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, संतुलित आहार और सामान्य बीमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को बताया गया कि वे कैसे आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, मधुमेह और पोषण से संबंधित परीक्षण भी किए गए। स्वास्थ्य चौपाल में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और चिकित्सा टीम से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक बनाना है। इस अवसर पर स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।


