पथरी / हरिद्वार : जनपद हरिद्वार में पथरी पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. सीओ पथरी के सुपरविजन में पथरी पुलिस के द्वारा छापेमारी कर 25 सौ लीटर लाहन नष्ट किया गया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत सीओ पथरी राजन सिंह के सुपरविजन एवं थानाध्यक्ष पथरी सुखपाल मान के नेतृत्व में आज ग्राम बुआपुर में कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी करते हुए मुखबिर की सूचना पर धरपकड़ की गई. अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ग्राम बुआपुर में संजय एवं जीता पुत्र गण बिजेंदर निवासी ग्राम बुआ पुर के घेर से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं मौके से अभियुक्त गणों के घेर से जमीन में अलग-अलग स्थानों पर गड्ढा खोदकर दबाए लाहन से भरे प्लास्टिक के ड्रम निकाले गए जिनमें लगभग 25 सौ लीटर लाहन को मौके पर नष्ट किया गया . पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों अभियुक्त फरार है.
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही करने वाली टीम में एसआई उमेश कुमार चौकी प्रभारी फेरूपुर, कॉन्स्टेबल नारायण, कॉन्स्टेबल जयपाल, कॉन्स्टेबल कुलानंद जोशी, कॉन्स्टेबल शोदीस, कॉन्स्टेबल हरीराज, कॉन्स्टेबल बृज मोहन एवं कॉन्स्टेबल अशोक शामिल रहे.
क्या कहते है अधिकारी
क्षेत्राधिकारी पथरी राजन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और लगातार छापेमारी की जा रही है. अवैध कच्ची शराब वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से लाहन नष्ट किया गया साथ ही कच्ची शराब बरामद की गयी और कच्ची शराब बनाने वाले लाहन के साथ साथ भट्टियो को भी नष्ट कराया गया.अवैध कारोबार करने वालो को किसी कीमत पर भी बख्शा नहीं जायेगा. कच्ची शराब बनाने और बेचने वालो की खैर नही. अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी करते रहेगे.



Discussion about this post