लक्सर / हरिद्वार : डेंगू के प्रकोप एवं कोरोना महामारी को देखते हुए उप जिला अधिकारी लक्सर के निर्देशन एवं उपस्थिति में नगर पालिका परिषद लक्सर, स्वास्थ्य विभाग लक्सर फायर ब्रिगेड लक्सर एवं ग्राम प्रधान सुल्तानपुर की उपस्थिति में ग्राम सुलतानपुर आदमपुर में विशेष अभियान चलाया गया जिस में डेंगू के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक किया गया तथा डेंगू का तथा नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सुल्तानपुर ग्राम पंचायत को सैनेटाइज किया गया.
कोरोना वायरस एवं डेंगू को लेकर उपजिलाधिकारी लक्सर पूरण सिंह राणा एवं लक्सर चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. अनिल वर्मा के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया. एसडीएम पूरण सिंह राणा ने सुल्तानपुर गांव में जाकर ग्रामवासियों को डेंगू से बचने के लिए जागरूक किया साथ ही साथ सुल्तानपुर में भ्रमण कर लोगों को इन दिनों चल रहे कोरोनावायरस के लिए भी जागरूक किया.
अभियान की शुरुआत सुलतानपुर गांव के मदरसे से शुरू किया गया इस अभियान में लक्सर राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल वर्मा भी उप जिलाधिकारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर डेंगू एवं कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया और कोरोनावायरस की टेस्टिंग भी सुल्तानपुर में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल वर्मा के द्वारा कराई गई.
डॉक्टर अनिल वर्मा ने लोगों से कहा कि अगर किसी को भी सर्दी खासी बुखार के लक्षण दिखाई दें तो वह तुरंत अपनी कोरोनावायरस की जांच कराएं बीमारी को छुपाना नहीं है बल्कि बल्कि बीमारी का इलाज कराना है जिससे हम और हमारा परिवार एवं आसपास के लोग सुरक्षित रहें.
“एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा ने लोगों से कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरतने पर डेंगू और कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने कहा कि घरों में छतों पर कहीं पर भी पानी इकट्ठा ना होने दें जिससे कि डेंगू का जन्म हो सके और यदि कहीं पर भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर दें जिससे कि डेंगू का लार्वा पैदा ना हो सके.”
जागरूकता अभियान में एसडीएम पूरन सिंह राणा सीएमएस अनिल वर्मा, नगर पालिका लक्सर के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद गोहर हयात, फायर ब्रिगेड के अधिकारी एवं ग्राम प्रधान मोहम्मद आदिल के साथ अन्य ग्रामवासी तथा गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे.
Discussion about this post