पथरी / हरिद्वार : जनपद हरिद्वार में पथरी पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. सीओ पथरी के सुपरविजन में पथरी पुलिस के द्वारा छापेमारी कर 60 लीटर कच्ची शराब पकड़ी. पथरी पुलिस के द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है और अब तक हजारो लीटर लाहन एवं भट्टी भी पथरी पुलिस के द्वारा नष्ट की गयी है.
60 लीटर कच्ची शराब को पैकिंग करते पुलिस ने दबोचा
सीओ पथरी राजन सिंह के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब की रोकथाम हेतु थाना पथरी पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया जिसमे मुखबिर खास की सूचना मिली की ग्राम रायपुर द रेडा एवं बुड्ढा खेड़ी के संयुक्त जंगल में बुड्ढा खेड़ी में मुनफेत के गन्ने के खेत में अभियुक्त रवि पुत्र दलसिंह दीपक पुत्र रघुवीर निवासी रायपुर दरेडा एवं अमित निवासी रावली महदूद के द्वारा बेचने के लिए कच्ची शराब की पैकिंग की जा रही है जिसके बाद मुखबिर की निशानदेही पर मुनफेत के गन्ने के खेत में दबिश दी गई तो अभियुक्त दीपक रवि अमित के द्वारा कच्ची शराब की पैकिंग की जा रही थी मौके से करीब 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 400 लीटर लाहन नष्ट किया गया.
इस टीम ने पकड़ी कच्ची शराब
अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार करने वालो को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह, एसआई खेमेंद्र गंगवार, एएसआई नंदकिशोर, कॉन्स्टेबल सुखविंदर, कॉन्स्टेबल निरंजन, कॉन्स्टेबल दिनेश सिंह शामिल रहे.
क्या कहते है अधिकारी
क्षेत्राधिकारी पथरी राजन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और लगातार छापेमारी की जा रही है. अवैध कच्ची शराब वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से लाहन नष्ट किया गया साथ ही कच्ची शराब बरामद की गयी और कच्ची शराब बनाने वाले लाहन के साथ साथ भट्टियो को भी नष्ट कराया गया.अवैध कारोबार करने वालो को किसी कीमत पर भी बख्शा नहीं जायेगा. कच्ची शराब बनाने और बेचने वालो की खैर नही. अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी करते रहेगे.



Discussion about this post