हरिद्वार : भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के अन्तर्गत उर्वरक गुणवत्ता नियन्त्रण संस्थान फरीदाबाद के निर्देशो के क्रम में जनपद हरिद्वार मे उर्वरक विक्रेताओ के यहाँ छापे मारी कर उर्वरक स्टाक का सत्यापन किया एवं नमूना लिए।
मुख्य कृषि अधिकारी / उर्वरक गुणवत्ता नियन्त्रण अधिकारी हरिद्वार डॉ. विकेश कुमार सिंह यादव ने बताया कि आज डीएपी के 04 , यूरिया के 03, जिंक 03 एवं सिंगल सुपर फास्फेट का 01 कुल 11 नमूने बहादरावाद, नारसन, लखनौता चौराह, झवरेडा, मंगलौर एवं रूडकी से लिए गये। सभी नमूने जाँच के लिए भारत सरकार की उर्वरक गुणवत्ता नियन्त्रण प्रयोगशाला फरीदाबाद भेजे जा रहे हैं। परिणाम प्राप्त होने पर अमानक पाऐ जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाऐगी। कुछ उर्वरक विक्रेताओ के प्रतिष्ठान बन्द पाए गए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।
मुख्य कृषि अधिकारी / उर्वरक गुणवत्ता नियन्त्रण अधिकारी हरिद्वार डॉ. विकेश कुमार सिंह यादव ने बताया कि भविष्य के लिए सभी थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओ के लिए सचेत किया जाता है कि आप गुणवत्ता युक्त उर्वरको की ही कृषको को बिक्री करे। यदि कही से कोई शिकायत प्राप्त होती हैं तो सम्वन्धित के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
Discussion about this post