posted on : अक्टूबर 20, 2023 7:13 अपराह्न
हरिद्वार : जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के पत्र संख्या – 1947 दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 के साथ प्राप्त भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या – 64 दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 द्वारा मतदेय स्थलों के प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। इसके अनुपालन में आयोग के निर्देशानुसार मैनुअल ऑन पोलिंग स्टेशन, 2020 के अध्याय-3 के पैरा 3.6 (ii) में दिये गये प्राविधानों के अनुसार जनपद के 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा-25- हरिद्वार, 26 – बी.एच.ई.एल. रानीपुर, 27- ज्वालापुर (अ.जा.), 28- भगवानपवुर (अ.जा.), 29 – झबरेड़ा (अ.जा.) 30- पिरान कलियर, 31 रूड़की, 32- खानपुर, 33- मंगलौर, 34 – लक्सर एवं 35 – हरिद्वार ग्रामीण की वर्तमान मतदेय स्थलों की सूची में आवश्यक संशोधन उपरान्त मतदेय स्थलों की सूची का अनुलग्नक -IV में अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है, जो कि जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार की विभागीय वेबसाइट https://haridwar.nic.in/election/ एवं नगर निगम कार्यालय, हरिद्वार / रूड़की, समस्त नगर पालिका / नगर पंचायत के कार्यालयों, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों, जिला पंचायत कार्यालय, ‘ हरिद्वार, समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार (निर्वाचक रजि०अधिकारी / सहा०निर्वा०रजि० अधिकारी) कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, हरिद्वार में जनसामान्य की जानकारी के लिए उपलब्ध है।

