posted on : अक्टूबर 25, 2024 9:22 अपराह्न
सतपुली । नयारघाटी रामलीला कमेटी द्वारा 15 अक्टूबर से शुरू हुई रामलीला मंचन के दसवें दिवस की रामलीला का मंचन किया गया । जिसका शुभारंभ डॉ रूद्र सिंघल और सुरेन्द्र सिंह रावत पूर्व प्रमुख पोखड़ा द्वारा रिबन काट कर किया गया । इस दौरान समिति द्वारा उन्हें मोमेंटो और राम पटका पहनाकर सम्मानित किया गया । रामलीला के दसवें दिवस का आरम्भ निर्देशक सुनील डंडरियाल और होशियार सिंह बिष्ट के दिशा निर्देशन में भगवान श्री बद्रीनाथ की आरती से की गई जबकि आरती में प्रसाद प्रिंस गुसाईं और प्रिंस भट्ट द्वारा दिया गया । जिसके बाद हनुमान द्वारा माता सीता की खबर लेकर लंका से वापस भगवान राम के पास पहुंचे, जिसके बाद राम, लक्षम्ण, सुग्रीव और हनुमान वानर सेना लेकर लंका की और कूच कर चले । वहीं नल नील द्वारा लंका के लिए समुद्र पर पुल का निर्माण किया गया दूसरी और विभीषण द्वारा रावण को सीता को छोड़ने को लेकर समझाया लेकिन रावण द्वारा विभीषण को लंका से बाहर निकाल दिया जिसके बाद विभीषण राम की शरण में पहुंचे ।