posted on : मई 9, 2025 11:46 अपराह्न
उत्तरकाशी : जनपद के गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हैलीकॉप्ट में पायलट सहित 7 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआर एफ की टीम में रेस्क्यू शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF है। यह हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे। हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। दुर्घटनाओं के कारण का अभी को पता नहीं चल सका है।


