posted on : जनवरी 9, 2022 6:46 अपराह्न
कोटद्वार । गुरु नानक सिंह सभा द्वारा साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। ज्ञानी और रागी जत्थे ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इस दौरान श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के पाठ का भोग लगाकर समापन किया गया ।
गोविंद नगर स्थित गुरुद्वारे में सिक्खों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञानी ने कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने चारों साहिबजादों को धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दे दिया, परन्तु धर्म नहीं छोड़ा। दोपहर को अटूट लंगर का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर कीर्तन पूर्व में निकाला गया था ।